स्कूल से लेट लौटने पर परिजनों ने डांटा तो छात्रा ने की खुदकुशी

परिजनों ने कहा कि स्कूली छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ अपराध की लगातार घट रही घटनाओं के चलते उन्हें भी अपनी बच्ची की चिंता लगी रहती थी. इसी आशंका के चलते माता-पिता उसे समय पर घर लौटने की हिदायत देते रहते थे.

Advertisement
परिजनों ने डांटा तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी परिजनों ने डांटा तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • भिलाई,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:18 AM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक छात्रा ने महज इसलिए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, क्योंकि परिजनों ने उसे स्कूल से लौटने में हुई देरी के लिए डांट दिया था. परिजनों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटकी छात्रा की लाश को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि छात्रा के कमरे या लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Advertisement

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची एमजीएम स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी. घटना के दिन वह स्कूल से देर से लौटी थी. देर से लौटने पर पिता ने उसे फटकार लगा दी. मां ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए उससे बातचीत नहीं की.

परिजनों ने कहा कि स्कूली छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ अपराध की लगातार घट रही घटनाओं के चलते उन्हें भी अपनी बच्ची की चिंता लगी रहती थी. इसी आशंका के चलते माता-पिता उसे समय पर घर लौटने की हिदायत देते रहते थे.

घटना वाले दिन जब पिता ने अपनी बेटी से देरी की वजह पूछी तो वह कोई ठोस कारण नहीं बता सकी. इस पर पिता ने उसे जमकर डांट पिलाई. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह इतनी सी डांट को दिल से लगा लेगी. पिता ने बताया कि डांट फटकार सुनकर उनकी बेटी सीधे अपने कमरे में चले गई. घर में मौजूद सदस्यों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि वह कोई आत्मघाती कदम उठाएगी. परिजन सोच रहे थे कि उनकी बेटी पढ़ाई लिखाई में व्यस्त होगी.

Advertisement

मृत छात्रा के पिता रोते हुए कहते हैं कि उन्होंने तो शहरो में हो रहे अपराधों के मद्देनजर अपनी बेटी को समय पर घर लौटने की हिदायत दी थी, बस उनका लहजा जरूर कड़ा था. आखिर उन्होंने बेटी की हिफाजत को लेकर ही तो उसे फटकार लगाई थी.

वहीं छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने लिखने में होशियार थी. शांत स्वभाव के चलते घर में सभी उसका खूब ध्यान रखते थे. लेकिन मामूली डांट डपट से वो इतनी नाराज हो जाएगी, ऐसा उन्होंने सपने में नहीं सोचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement