लव मैरिज से नाराज चाचा ने थाने में घुसकर भतीजी को मारा चाकू

उस वक्त सुबह के 11 बज रहे थे. गाजियाबाद के लोनी थाने में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ बैठी थी. उस लड़की ने घरवालों की इजाजत के बगैर शादी कर ली थी,. थाने में पहुंच कर पुलिसवालों से ये बता रही थी कि उसे और उसके पति की जान को खतरा है. घरवाले हमला कर सकते हैं. तभी एक शख्स हाथ में चाकू लिए थाने के अंदर दाखिल हुआ. इससे पहले की कोई कुछ समझ सके उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
गाजियाबाद के लोनी थाने में हुई वारदात गाजियाबाद के लोनी थाने में हुई वारदात

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

उस वक्त सुबह के 11 बज रहे थे. गाजियाबाद के लोनी थाने में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ बैठी थी. उस लड़की ने घरवालों की इजाजत के बगैर शादी कर ली थी,. थाने में पहुंच कर पुलिसवालों से ये बता रही थी कि उसे और उसके पति की जान को खतरा है. घरवाले हमला कर सकते हैं. तभी एक शख्स हाथ में चाकू लिए थाने के अंदर दाखिल हुआ. इससे पहले की कोई कुछ समझ सके उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

लोनी थाने के अंदर इस हमले से अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौजूद पुलिसवालों ने उस शख्स को काबू में लिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल लड़की को पास के अस्पाताल में भिजवाया. पूछताछ में उस शख्स ने अपना नाम कैलाश बताया. उसने बताया कि ये लड़की उसकी भतीजी है. घरवालों के मर्जी के बैगर उसने घर से भाग कर शादी कर ली. उसके परिवार की इज्जत मिट्टी मिल गई, इसलिए उसने हत्या की साजिश रची थी.

इसके लिए बाकायदा कैलाश ने चाकू का इंतजाम किया था. पिछले दो दिनों से अपनी भीतीजी की तलाश में था. इस बीच जब उसे पता चला कि उसकी भतीजी अपने प्रेमी के साथ लोनी थाने में आई है, तो वहां भी पहुंच गया. पुलिसवालों के बीच उसने अपनी भतीजी को चाकू मार दिया. लड़की फिलहाल दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर है. इस मामले में लड़की के घरवालों ने पहले ही एक एफआईआर दर्ज करवा रखी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement