इकतरफा इश्क में आशिक बन बैठा कातिल

दिल्ली के गांधीनगर लोगों ने एक ऐसा मंजर देखा कि उनके रौंगटे खड़े हो गए. बीच सड़क पर एक शख्स एक महिला को बुरी तरह कैंचियों से गोद रहा था. महिला दर्द के मारे चीख रही थी, तड़प रही थी और हमलावर ऐसा तब तक करता रहा, जब तक लहुलुहान महिला बेहोश हो कर ज़मीन पर गिर नहीं गई. लोगों ने हमलावर को दबोचा कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
महिला दर्द के मारे चीख रही थी महिला दर्द के मारे चीख रही थी

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

दिल्ली के गांधीनगर लोगों ने एक ऐसा मंजर देखा कि उनके रौंगटे खड़े हो गए. बीच सड़क पर एक शख्स एक महिला को बुरी तरह कैंचियों से गोद रहा था. महिला दर्द के मारे चीख रही थी, तड़प रही थी और हमलावर ऐसा तब तक करता रहा, जब तक लहुलुहान महिला बेहोश हो कर ज़मीन पर गिर नहीं गई. लोगों ने हमलावर को दबोचा कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मुल्तानी मोहल्ले की रहनेवाली ललिता रोज की तरह काम पर जा रही थी, तभी उसके पुराने जानकर राजेश ने उसे रोका और ललिता से अपने पति और बच्चों को छोड़ कर उससे शादी कर लेने की बात कही. बताते हैं कि ललिता ने जब ये प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो राजेश खुद पर काबू नहीं रख पाया. अपने कैंची से ललिता पर हमला शुरू कर दिया

घरवालों की मानें तो दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन अब राजेश ने ललिता को परेशान करना शुरू कर दिया था. इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी. वैसे पुलिस का कहना है कि उसने कातिल को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है, लेकिन हकीकत यही है कि यदि पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती, तो शायद एक महिला की जिंदगी बच जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement