इज्जत बचाने के लिए युवती ने उठाया खौफनाक कदम

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने युवती के साथ रेप का प्रयास किया, तो इज्जत बचाने के लिए युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
युवती के साथ रेप का प्रयास युवती के साथ रेप का प्रयास

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने युवती के साथ रेप का प्रयास किया, तो इज्जत बचाने के लिए युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना रामगढ़ के ताडोवाली बगिया मोहल्ले में अकेली लड़की को देख पड़ोसी युवक रहीस घर में घुस गया. वह लड़की के साथ रेप की कोशिश करने लगा. लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए उससे संघर्ष किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा लिया. यह देख आरोपी वहां से भाग गया.

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, बुरी तरह झुलसी युवती अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता आरोपी के लिए फांसी की सजा चाहती है, ताकि वह दोबारा किसी और के साथ ऐसा करने की कोशिश न कर सके. पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement