35 बार काट चुके हैं सांप, फिर भी जिंदा है ये लड़की

हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को पिछले 6 साल में कम से कम 35 बार जहरीले सांपों ने काटा है, उसके बावजूद वह जिंदा है.

Advertisement
35 बार काट चुके हैं इस लड़की को सांप (इनसेट में मनीषा) 35 बार काट चुके हैं इस लड़की को सांप (इनसेट में मनीषा)

राहुल सिंह

  • सिरमौर,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को पिछले 6 साल में कम से कम 35 बार जहरीले सांपों ने काटा है, उसके बावजूद वह जिंदा है.

लड़की का नाम मनीषा है. सिरमौर जिले के पोंथा मानल गांव की रहने वाली 18 वर्षीय मनीषा को याद नहीं है कि सांपों ने उसे कितनी बार काटा है. मनीषा के पिता सुमेर चंद ने बताया कि 18 फरवरी को उसे 35वीं बार सांप ने काटा था. मनीषा ने बताया कि अक्सर एक सफेद रंग का नाग कभी घर में तो कभी स्कूल में उसे काट चुका है.

Advertisement

मनीषा के परिजनों की मानें तो सांप को देखकर वह मंत्रमुग्‍ध होकर पत्थर सी हो जाती है. दरअसल उस समय वह न हिल पाती है और न ही चिल्ला सकती है. मनीषा ने बताया कि वह सांप केवल उसे ही दिखता है. मनीषा को काटने के बाद वह चला जाता है और उसके शरीर से जहर खुद-ब-खुद खत्म हो जाता है.

मनीषा को डॉक्टर वाई.एस. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है. मनीषा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि इतनी बार सांपों से काटे जाने के बाद इस लड़की के शरीर में सांप के जहर के प्रति खास रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम मनीषा की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement