गाजियाबाद: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी के मुताबिक विजय नगर थाने की पुलिस बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी एक बाइक पर पुलिस को दो लोग आते दिखाई दिए.

Advertisement
मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु) मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार (फोटो-हिमांशु)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

  • मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
  • घायल बदमाश नजदीकी अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और बदमाशों की यह मुठभेड़ शुक्रवार रात विजय नगर इलाके में हुई. गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी के मुताबिक विजय नगर थाने की पुलिस बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी एक बाइक पर पुलिस को दो लोग आते दिखाई दिए.

Advertisement

बाइक सवार लोगों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. वहीं बाइक चला रहे शख्स ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी. बदमाश की गोली एक पुलिसवाले के हाथ में जा लगी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को रोकने के लिए गोलियां चलाईं.

पुलिस की गोली बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पैर में जा लगी और वो बाइक से गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान सुहैल के रूप में हुई है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. सुहैल पर इनाम एक महिला के साथ लूटपाट के बाद घोषित किया गया था. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसके कितने साथी हैं. साथ ही जानने की कोशिश कर रही है कि जो बदमाश मौके से भाग निकला वो कौन था.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में बुधवार को गाजियाबाद में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी थी. मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश गाजियाबाद के दो थानों में 25-25 हजार रुपये का इनामी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement