गाजियाबाद: फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मिठाई की दुकानों से करता था उगाही

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पुलिस ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिठाई की दुकानों पर जाकर खुद को फूड इंस्पेक्टर बता कर उगाही करता था.

Advertisement
गाजियाबाद में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार(फोटो- तनसीम हैदर) गाजियाबाद में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार(फोटो- तनसीम हैदर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पुलिस ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिठाई की दुकानों पर जाकर खुद को फूड इंस्पेक्टर बता कर उगाही करता था.

सिहानी गेट पुलिस को सूचना दी गई कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र मिठाई की दुकानों से उगाही करने के लिए आया है. फूड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और इसके बाद आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया.

Advertisement

आरोपी का असली नाम सुधीर है. वो खुद को देवेंद्र नाम का फूड इंस्पेक्टर बताकर मिठाई की दुकानों पर जाकर उनसे रुपए ऐंठा करता था. वह मिठाई वालों से कहता था कि अगर तुम्हारे पास लाइसेंस नहीं है तो वह दिलवा देगा और लाइसेंस नहीं होने की सूरत में कई बार मिठाई वालों को डरा कर उनकी दुकान सील कराने का झांसा देकर उनसे रुपए ठग लिया करता था. वह अब तक दर्जनों लोगों को इसी तरह से ठग चुका है. पुलिस उसके दूसरे साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement