दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ का दौर जारी है. गाजियाबाद पुलिस ने बीते 24 घंटे में 3 एनकाउंटर किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एक तरफ गुरुवार की देर शाम थाना कवि नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई. मुठभेड़ के दौरान एक 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया.
वहीं, शुक्रवार की सुबह मोदीनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान भी पुलिस ने 25,000 के इनामी बदमाश को दबोचा.
वहीं, शुक्रवार की देर शाम थाना विजय नगर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. उसी वक्त क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि विजय नगर इलाके से एक बोलेरो पिकअप चोरी करने वाले बदमाश एलएनटी चौराहे के पास सिद्धार्थ विहार में उस गाड़ी को ठिकाने लगाने की फिराक में है.
सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच और थाना विजयनगर की संयुक्त टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई, तो बदमाशों ने अपने आप को घिरते हुए देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई.इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम आकिल है जो गौतमबुद्ध नगर के जारचा का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाश पर 25,000 का इनाम घोषित था और पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया आत्मरक्षा के उद्देश्य से पुलिस द्वारा भी बदमाशों की तरफ फायरिंग की गई.
तनसीम हैदर