डिप्रेशन ने ली एक और जान, गाजियाबाद के कविनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों में इन दिनों खासा तनाव दिख रहा है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अवसाद में हैं. डिप्रेशन के शिकार गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात एक सब इंसपेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुदकुशी कर ली.

Advertisement
सब इंस्पेक्टर विजय ने डिप्रेशन में की खुदकुशी सब इंस्पेक्टर विजय ने डिप्रेशन में की खुदकुशी

तनसीम हैदर / सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • गाजियाबाद ,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की सुबह खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि सब इंस्पेक्टर विजय गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात थे.

घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय थाना परिसर में स्थित अपने आवास पर थे. बुधवार की सुबह उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. थाने के अंदर गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया.

Advertisement

घटना के समय एक पुलिस कांस्टेबल और उनका रूम पार्टनर उसी कमरे में सो रहा था. गोली चलने की आवाज सुनकर उसे घटना का पता चला. विजय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली चलायी थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी.

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने खून से सने सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालात में इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देख यशोदा अस्पताल को रेफर कर दिया. यशोदा अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर विजय की जान बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.

एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि अप्रैल 2018 में मथुरा में एक मुकदमे में फंसने की वजह से विजय कुमार डिप्रेशन में चल रहे थे. हालांकि मुकदमा कंनक्लूजन की तरफ था और उसमें इन्हें दोषी नही पाया गया था, लेकिन उसके चलते विजय डिप्रेशन में चले गए और तनावग्रस्त हो गए थे.

Advertisement

उन्होंने आज थाना परिसर के अपने आवास पर खुद को गोली मारकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया. अब पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. आत्महत्या की असल वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

एसएसपी के अनुसार बीती शाम इंस्पेक्टर कविनगर प्रदीप त्रिपाठी से उन्होंने बातचीत की थी और काउंसलिंग की थी, लेकिन आज सुबह विजय ने सुसाइड कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement