38 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस को मिलेगा इनाम

यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. 380 किलोग्राम गांजे की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर गांजे को यूपी के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे.

Advertisement
पुलिस ने 380 किलो गांजा पकड़ा (File Photo) पुलिस ने 380 किलो गांजा पकड़ा (File Photo)

विधु शेखर मिश्रा

  • सोनभद्र,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

  • 380 किलो गांजा और एक ट्रक हुआ जब्त
  • पुलिस ने 3 तस्करों को भी किया गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र जिले की विंढमगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने लगभग 380 किलोग्राम गांजा की खेप को बरामद की है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 38 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर गांजे को यूपी के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक विंढमगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजे की बड़ी खेप को बिहार, झारखंड तस्करी कर ले जाया जा रहा है. जो दुद्धी के रास्ते विंढमगंज की तरफ जा रही है. पुलिस ने तुरंत रांची, रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवहीं रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर गांजे की खेप को बरामद किया. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गांजे की खेप पकड़ी

गिरफ्तार हुए तस्कर उत्तर प्रदेश के बलिया और भोजपुर बिहार के बताए जा रहे हैं. जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत मादक पदार्थों को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. विंढमगंज सोनभद्र का आखिरी थाना पड़ता है. थाने से चंद कदमों की दूरी के बाद बिहार का बॉर्डर शुरू हो जाता है जिससे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अक्सर ही इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम

इस बार पुलिस की सक्रियता होने की वजह से वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. सोनभद्र के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि गांजे की बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement