गैंगरेप के बाद नाबालिग को जान से मारने की धमकी

हरियाणा के सोनीपत में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
गैंगरेप की सनसनीखेज घटना गैंगरेप की सनसनीखेज घटना

मुकेश कुमार / BHASHA

  • सोनीपत,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पुगथला इलाके में तीन युवक एक नाबालिग को डरा-धमकाकर खेत में ले गए. वहां पर बने एक कमरे में उसके साथ गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता को इसकी खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ हुए रेप की पुष्टि हो गई है. आरोपी रवींद्र, अनिल और नीरज धरकपड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement