6 माह की बच्ची की लाश लेकर मेट्रो में घूमती रही गैंगरेप पीड़िता!

गुड़गांव में 6 माह की बच्ची की हत्या के बाद उसकी मां के साथ गैंगरेप मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पीड़ित महिला अपनी बच्ची की लाश को लेकर मेट्रो से दिल्ली के एम्स आई थी.

Advertisement
बच्ची की लाश के साथ मेट्रो में किया सफर बच्ची की लाश के साथ मेट्रो में किया सफर

पुनीत शर्मा

  • गुड़गांव,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

गुड़गांव में 6 माह की बच्ची की हत्या के बाद उसकी मां के साथ गैंगरेप मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पीड़ित महिला अपनी बच्ची की लाश को लेकर मेट्रो से दिल्ली के एम्स आई थी.

पीड़ित महिला ने सोमवार को खुद के साथ हुए गैंगरेप की बात कबूल की थी. पीड़िता ने पहले लोकलाज के भय से शिकायत न करने की बात कही. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बच्ची की लाश को लेकर मेट्रो से पहले दिल्ली स्थित एम्स पहुंची और फिर मेट्रो से ही गुड़गांव गई थी.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस केस की जांच के लिए गुड़गांव पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी ऑटो ड्राइवर और उसके दोस्तों की तलाश में जुटी है.

लाश लेकर मेट्रो में सफर करने के खुलासे के बाद मेट्रो पर मौजूद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है.

क्या था मामला
29 मई को गुड़गांव में दरिंदगी की इंतेहां पार करते हुए बदमाशों ने चलते ऑटो में एक महिला के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, महिला की 6 महीने की बच्ची को भी सड़क पर पटक कर मार डाला. पुलिस के मुताबिक, बिहार की रहने वाली महिला अपनी बच्ची के साथ अपने घर जाने के लिए निकली थी. रास्ते में एक ऑटो ड्राइवर ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपने ऑटो में बैठा लिया. ऑटो में कुछ और लोग भी बैठे थे. उन्होंने महिला से छेड़छाड़ शुरू की तो बच्ची रोने लगी. ये देख उन बदमाशों ने बच्ची को ऑटो से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बदमाशों ने बच्ची की मां के साथ चलते ऑटो में ही गैंगरेप किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement