ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस ने एक ऐसे गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो सोसायटी में खड़ी कारों के शीशे गुलेल से तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप सहित कीमती सामान चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेच देते थे. पुलिस ने इसके कब्जे से कारों का शीशा तोड़ने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गुलेल, लेपटॉप, चोरी की स्कूटी सहित एक तमंचा और 3100 रुपये बरामद किए हैं. यह शातिर गैंग दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
सूरजपुर पुलिस को कारों का शीशा तोड़कर उनसे चोरी करने की शिकायतें बराबर मिल रही थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए सूरजपुर थाने के इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी सेक्टर-144 ने इस गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गैंग के चोर सोसायटी में खड़ी कारों की पहले रेकी करते थे फिर उन कारों के शीशों को गुलेल में साइकिल की गोली का इस्तेमाल कर तोड़ देते थे. गैंग के चोर कारों में रखे लैपटॉप सहित कीमती सामान की चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे.
पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है. यह चार से पांच लोगों का गैंग बताया जा रहा है. जांच के बाद इनकी संख्या और बढ़ भी सकती है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के कब्जे से कार का शीशा तोड़ने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गुलेल, लैपटॉप, चोरी की स्कूटी, एक तमंचा सहित 3100 रुपये बरामद किए हैं.
पुनीत शर्मा