बिहार में हिंसक हुई भीड़ ने 4 लोगों को पीटा, एक की मौत

पहली घटना में भीड़ ने लुटेरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी तो दूसरे में भीड़ ने चोरी के आरोप में पति-पत्नी को पीट दिया. पहली घटना हाजीपुर की है. यहां बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र लूटने पहुंचे दो लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. गांववालों ने लुटेरों को पकड़ लिया और मौके पर ही पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

Advertisement
बिहार में हिंसक हुई भीड़ ने पीटा बिहार में हिंसक हुई भीड़ ने पीटा

aajtak.in / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

बिहार के हाजीपुर में हिंसक भीड़ के द्वारा मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं. एक घटना में भीड़ ने लुटेरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी तो दूसरे में भीड़ ने चोरी के आरोप में पति-पत्नी को पीट दिया. हाजीपुर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र लूटने पहुंचे दो लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. गांववालों ने लुटेरों को पकड़ लिया और मौके पर ही पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. भीड़ ने लुटेरों की मोटरसाइकिल को तहस-नहस कर दिया.

Advertisement

मीरपुर पताड़ में बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर दोनों लुटेरे हथियार के साथ पहुंचे थे और कैश लूट की कोशिश की. शोर होने पर लुटेरे भागने लगे, लेकिन गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को कब्जे में लिया. अस्पताल में एक लुटेरे की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है.

वहीं दूसरी घटना में चोरी के आरोप में पति-पत्नी को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.सदर थाना क्षेत्र के हरौली में मंदिर में पूजा के दौरान शोर हुआ कि किसी महिला के गले की चेन चोरी हो गई. लोगों ने मंदिर में मौजूद एक महिला को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू दी. महिला के पति के पहुंचने के बाद लोगों ने दोनों पति-पत्नी की पिटाई की. घायल दंपति को पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement