हिरासत में मौत मामले में चार पुलिसकर्मियों को जेल

छत्तीसगढ़ के चापा जांजगीर जिले के थाना मुलमुला में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नामजद चार आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जिला सत्र न्यायलय जांजगीर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको सेन्ट्रल जेल बिलासपुर भेज दिया गया. इस संबंध में थाना मुलमुला में केस दर्ज है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के चापा जांजगीर जिले की घटना छत्तीसगढ़ के चापा जांजगीर जिले की घटना

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के चापा जांजगीर जिले के थाना मुलमुला में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नामजद चार आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जिला सत्र न्यायलय जांजगीर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको सेन्ट्रल जेल बिलासपुर भेज दिया गया. इस संबंध में थाना मुलमुला में केस दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक, 17 सितंबर 2016 को पुलिस हिरासत में नरियरा निवासी सतीश नोरगे की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी जितेन्द्र सिंह राजपूत, तत्कालीन थाना प्रभारी मुलमुला, आरक्षक सुनील ध्रुव, दिलहरण मिरी और सिपाही राजेश दाऊद को सरकार ने निलंबित कर दिया है. इसके बावजूद राज्य में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है.

रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा डिवीजन में कांग्रेस ने जेल भरो आंदोलन की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पुलिस हिरासत में हुई इस मौत को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगया है. उनके मुताबिक सरकार ने तत्काल करवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करक उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement