यूपीः छेड़छाड़ की घटना के बाद चार लोगों की मौत

यूपी के बिजनौर में छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रख नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.

Advertisement
यूपी के बिजनौर की घटना यूपी के बिजनौर की घटना

राहुल सिंह / अभिषेक रस्तोगी

  • बिजनौर,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

यूपी के बिजनौर में छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रख नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं.

बिजनौर के पेदा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छेड़छाड़ की घटना के बाद गोलियों की गड़गड़ाहट से इलाका गूंज उठा. इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक छात्रा के स्कूल जाते समय दूसरे संप्रदाय के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

जिसके बाद लड़की के साथ छेड़खानी का एक गुट ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. देखते ही देखते मामूली मारपीट और झगड़े ने पथराव और गोलीबारी का रूप ले लिया. इस गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रख दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे जाम कर दिया. बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं.

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने घटनास्थल पहुंच गांव का मौका-मुआयना किया. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह सचिव मनी प्रसाद मिश्रा भी बिजनौर पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हाल जाना.

Advertisement

एडीजी ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. वहीं एडीजी ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी ने आगे कहा कि सभी आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा. बता दें कि इस घटना में शामिल अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement