बीमारी से परेशान पूर्व डिप्टी कमांडेंट ने की आत्महत्या

गुरुग्राम के सेक्टर-65 में गोल्फ एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले हरभगवत सिंह ने खिड़की से कूदकर जान दे दी. वह सीआरपीएफ से डिप्टी कमांडेंट के पद से रिटायर्ड हुए थे.

Advertisement
सीआरपीएफ के पूर्व डिप्टी कमांडेंट हरभगवत सिंह (फाइल फोटो) सीआरपीएफ के पूर्व डिप्टी कमांडेंट हरभगवत सिंह (फाइल फोटो)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

गुरुग्राम में सीआरपीएफ के पूर्व डिप्टी कमांडेंट ने 24वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है. हरभगवत सिंह 66 साल के थे और बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान थे. इसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और किचन की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली.

गुरुग्राम के सेक्टर-65 में गोल्फ एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले हरभगवत सिंह अपने परिवार के साथ 24वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते थे. हरभगवत सिंह सीआरपीएफ से डिप्टी कमांडेंट के पद से रिटायर्ड हुए थे. 66 साल की उम्र में भी वो काफी चुस्त थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बीमारी ने उन्हें घेरा हुआ था. लंबी बीमारी के चलते हरभगवत सिंह मानसिक रुप से परेशान थे. वो बीमारी से उब चुके थे और बार दवा और डॉक्टर के चक्कर काटने की परेशानी को बड़ा समझ वोवह मानसिक रुप से प्रताड़ित हो चुके थे. इसके चलते देर रात करीब 1.30 बजे उन्होंने अपने फ्लैट की किचन से छलांग लगा दी औऱ अपनी जान दे दी.

Advertisement

देर रात जब हरभगवत सिंह ने छलांग लगाई तो उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, हरभगवत सिंह ने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया है. उनका बेटा अमेरिका में रहता है, जिसे इसकी सूचना दे दी गई है. बेटा अमेरिका से आ जायेगा, उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले में प्रथामिक जांच के आधार पर सुसाइड का मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement