भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
कमल निशान के साथ वोट डालने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य वोटिंग के दौरान पार्टी का सिंबल लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे थे. कानून के मुताबिक इन प्रावधानों के तहत अधिकतम दो साल की कैद का प्रावधान है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस केस में अहमदाबाद में उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर ही मोदी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.
दरअसल नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वे पार्टी के चुनाव चिह्न कमल को हाथ में लिए हुए थे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की, जिसके बाद आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई थी.
राहुल सिंह