अपमानजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ FIR

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है. बग्गा के बचाव में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी आ गए हैं और उन्होंने सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर पलटवार कर दिया.

Advertisement
बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा

आशुतोष मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर में यूथ कांग्रेस नेता ने दर्ज कराया केस
  • पूर्व पीएम राजीव गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांकेर जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पंकज वाधवानी ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा के गैर संस्कारी नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगीं.

Advertisement

वहीं, बग्गा ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता को जवाब दिया है. बग्गा के बचाव में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेसियों हिम्मत है तो 1984 सिख़ नरसंहार के लिए तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर नहीं गुनहगार जगदीश टाइटलर और कमलनाथ पर FIR कर के दिखाओ.'

बता दें कि इसी महीने संबित पात्रा के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर रायपुर जिले के सिविल लाइंस थाने में संबित पात्रा के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

छत्तीसगढ़ः रायपुर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज

पाढ़ी ने शिकायत की थी कि बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और सिख विरोधी दंगे व बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठा आरोप लगाया था.

Advertisement

बीजेपी ने दिया था टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरिनगर सीट से टिकट दिया था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. उन्हें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने पटखनी दी थी. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए विवादों में रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement