शराब लाने से किया इंकार, तो बेटी की हत्या कर दफना दी लाश

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है. एक पिता ने अपनी छह वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए घर के समीप जमीन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बिहार के औरंगाबाद जिले की घटना बिहार के औरंगाबाद जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • औरंगाबाद,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है. एक पिता ने अपनी छह वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए घर के समीप जमीन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मदाड़पुर गांव निवासी रधेश भुईयां ने मंगलवार शाम अपनी छह वर्षीय बेटी रूपा को शराब लाने को कहा. रूपा ने जब शराब लाने से इंकार किया तो नाराज पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने गांव के बाहर नदी के किनारे गड्ढा खोदकर मासूम के शव को दफना दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि रधेश को शराब पीने की लत थी. मंगलवार को भी शराब के कारण ही रधेश का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. उसने पत्नी की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद पत्नी कहीं काम करने चली गई थी. इसी दौरान उसने अपनी बेटी को शराब लाने के लिए कहा, तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद वारदात हुई है.

थाना प्रभारी सुभाष राय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाल लिया है. उन्होंने कहा कि मृतका की मां सरिता देवी के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement