फरीदाबाद में दिनदहाड़े युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

जब मारपीट का वीडियो पुलिस तक पहुंचा तब वह हरकत में आई. पुलिस की मानें तो वीडियो मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस फिलहाल गाड़ी के नंबरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
मारपीट कर रहे कार सवार मारपीट कर रहे कार सवार

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

  • एक राहगीर ने बनाया इस घटना का बनाया पूरा वीडियो
  • मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को लगी भनक
  • पुलिस छानबीन में जुटी, चश्मदीदों से की पूछताछ

फरीदाबाद में मंगलवार को एक वायरल वीडियो शहर भर में चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें कुछ कार सवार युवक दिनदहाड़े एक युवक को लात-घूसों से पीटते हुए दिख रहे हैं. सरेराह मारपीट का यह वीडियो फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके का रोड का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सूरजकुंड पुलिस वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही है.

Advertisement

फरीदाबाद में वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखता है कि कार सवार कुछ युवक मिलकर एक युवक को बेरहमी से लात-घूंसों से पीट रहे हैं और उसे अपनी कार में डालने का प्रयास कर रहे हैं. एक राहगीर ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

जब मारपीट का वीडियो पुलिस तक पहुंचा तब वह हरकत में आई. पुलिस की मानें तो वीडियो मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस फिलहाल गाड़ी के नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी दिल्ली की ओर गई थी. पुलिस दिल्ली के नाकों पर गाड़ी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन पुलिस अब तक गाड़ी का नंबर और गाड़ी की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

Advertisement

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि अभी पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है फिर भी पुलिस अपने स्तर पर गाड़ी और घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि अगर किसी की तरफ से शिकायत आती है तो पुलिस कानूनी धाराओं के तहत उचित कार्रवाई करेगी.

दूसरी तरफ जब मीडिया घटनास्थल पर पहुंचा और घटना के चश्मदीद से बात की. चश्मदीद ने बताया कि वह अपनी दुकान चला रही थी कि तभी कुछ लोग आपस में झगड़ा करने लगे. उसे लगा कि कोई गाड़ी आपस में टकराई होगी जिसको लेकर यह लोग झगड़ा कर रहे हैं. उसके बाद वे लोग उस युवक को अपनी गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए. उसे घटना के बारे में नहीं पता कि आखिर वे लोग क्यों झगड़ा कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement