फरीदाबाद: पानी के टैंकर में शराब, खुफिया सूचना के बाद अवैध कारोबार का पर्दाफाश

बदमाश टैंकर के पार्टीशन वाले हिस्से में शराब छिपाकर ले जा रहे थे, जबकि शेष हिस्से में पानी भरा हुआ था, जिससे किसी को शक न हो. पुलिस ने टैंकर के अंदर छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां मिलीं.

Advertisement
पानी के टैंकर में बना था अलग पार्टीशन पानी के टैंकर में बना था अलग पार्टीशन

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

फरीदाबाद में अवैध शराब का कारोबार कितना फैल चुका है, इसकी एक मिसाल मंगलवार को देखने को मिली. पुलिस का भी अंदाजा नहीं था कि इलाके में शराब की सप्लाई किसी तरह की जा रही है. फरीदाबाद पुलिस के भी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पानी के टैंकर में शराब भरी मिली.

दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी. पुलिस ने बताया कि जब पानी के टैंकर की तलाशी ली गई तो पता चला कि टैंकर के अंदर बदमाशों ने शातिराना ढंग से पार्टीशन बनवा रखा था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बदमाश टैंकर के इस पार्टीशन वाले हिस्से में शराब छिपाकर ले जा रहे थे, जबकि शेष हिस्से में पानी भरा हुआ था, जिससे किसी को शक न हो. पुलिस ने टैंकर के अंदर छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां मिलीं.

पुलिस ने ट्राली टैंकर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक्साइज ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त हैं.

सारन थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोनू और रमेश के रूप में की है, जो बीती रात ट्राली टैंकर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Advertisement

थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब से भरा एक पानी का ट्रॉली टैंकर सारन थाना इलाके से निकलेगा. सूचना पाने के बाद पुलिस ने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें टैंकर आता दिखाई दिया.

पानी के टैंकर की तलाशी ली गई तो वह अंदर से खाली दिखाई दिया, लेकिन गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर एक पार्टीशन टैंकर में नज़र आया, जिसमें अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां छिपाकर रखी गई थीं.

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया वे शराब लेकर पलवल जा रहे थे. उन्होंने बताया की इस तस्करी में उन्हें एक चक्कर लगाने के एक हजार रुपये मिलते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement