हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने खाया जहर, हालत गंभीर

हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर अपने चरित्र को लेकर उड़ रही अफवाहों से आहत होकर सपना ने ये खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
सोशल मीडिया पर बदनामी के चलते सपना चौधरी ने खाया जहर सोशल मीडिया पर बदनामी के चलते सपना चौधरी ने खाया जहर

हिमांशु मिश्रा / राहुल सिंह

  • गुड़गांव,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर अपने चरित्र को लेकर उड़ रही अफवाहों से आहत होकर सपना ने ये खौफनाक कदम उठाया. अस्पताल में सपना का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने रविवार सुबह जहर खा लिया. सोशल मीडिया में अपने खिलाफ उड़ रही अफवाहों से सपना काफी परेशान थी. सुसाइड करने से पहले सपना ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने सतपाल तंवर नामक शख्स पर उसे बदनाम करने की बात कही. साथ ही उसने सुसाइड नोट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इंसाफ की गुहार लगाई.

Advertisement

बता दें कि 17 फरवरी 2016 को सपना ने गुड़गांव के चकरपुर गांव में एक रागिनी गाई थी, जिसको लेकर खासा विवाद हुआ था. सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति ने सपना के खिलाफ गुड़गांव के सेक्टर-29 थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से फेसबुक पर सपना के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया.

सपना ने अपने सुसाइड नोट में इस वाक्ये का जिक्र करते हुए लिखा कि पिछले काफी समय से फेसबुक पर उन्हें गालियां दी जा रही थी. उनकी प्रोफाइल पर भद्दे-भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं. उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते सपना बीते कई माह से परेशान थी. सपना के परिजनों ने भी सतपाल तंवर को इस घटना का जिम्मेदार बताया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बहरहाल सोशल मीडिया के फायदे तो अक्सर यहां देखे जाते हैं, लेकिन किसी की जिंदगी तबाह करने की साजिश भी इसी प्लेटफॉर्म पर रची जाती है. यह घटना इसका सटीक उदाहरण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement