कुख्यात ठग तांत्रिक मिया रहमानी चेले सहित गिरफ्तार

महिला को दोनों तांत्रिकों ने अनिष्ट और भय का डर दिखाकर सिद्धि क्रिया को अंजाम तक पहुंचाने की कसम खिलाई. इस पर होने वाले खर्च का ब्यौरा दिया. साथ ही पंजाब नैशनल बैंक के अकाउंट में 6.2 लाख रुपये जमा करवाए.

Advertisement
स्थानीय अखबारों, केबल टीवी पर देते थे विज्ञापन स्थानीय अखबारों, केबल टीवी पर देते थे विज्ञापन

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

तंत्र-मत्र के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाला कुख्यात तांत्रिक बाबा मिया रहमानी आखिरकार लंबी आंख-मिचौली के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने साथ ही रहमानी बाबा के चेला को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर ठगी और उगाही के आरोप हैं.

पुलिस को जब से तांत्रिक बने दोनों ठगों की शिकायत मिली थी, तभी से वह उनकी तलाश में जुट गई थी. लेकिन वे एक जगह ज्यादा दिन ठहरते ही नहीं थे, इसलिए उन्हें पकड़ने में काफी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंततः पुलिस दोनों ठगों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार करने में सफल रही.

Advertisement

बाबा मिया रहमानी के नाम से मशहूर इस ठग का असली नाम सोनू मलिक है और वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग का रहने वाला है. उसका चेला मिला सुल्तानी भी उसकी ठगी के अपराध में बराबर का साजिशदार रहा है और उसका असली नाम आरिफ मलिक है.

दोनों ही ठग जिस भी शहर में रहते, वहां के स्थानीय अखबारों और केबल टीवी चैनलों पर अपने विज्ञापन खूब प्रसारित करवाते. इससे वे जल्द ही इलाके में जाने-माने तांत्रिक के रूप में मशहूर हो जाते. वे इस शहर में कइयों को अपने तंत्र जाल में फंसाकर लूटते और जब लगता कि उनकी पोल पट्टी खुलने वाली है, तो फरार हो जाते.

छत्तीसगढ़ के भी कई निजी केबल टीवी में दोनों के ढेरों विज्ञापन चलते हैं, जिसमें वे किसी को भी वश में करने, कष्टों को दूर करने और एक ही फूंक में भूत-प्रेतों के चक्कर से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं. मिया रहमानी और मिया सुल्तानी अपने तंत्र मंत्र से किसी को भी अपने वश में करने का दावा भी करते हैं.

Advertisement

उनके इन्हीं दावों के चक्कर में फंसी भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में उनकी शिकायत की. महिला ने बताया कि दोनों ने उससे 6.2 लाख रुपये ठग लिए. दरअसल महिला के पति की मौत हो चुकी थी. पति के मौत के बाद इस महिला के आर्थिक दिक्कत खड़ी हो गई.

इतना ही नहीं इस महिला के परिजनों ने उसे घर से निकालने की कोशिश भी की. महिला परिस्थिति के चलते तनाव से ग्रस्त हो गई. तभी उसे किसी ने हर मर्ज के इलाज का दावा करने वाले तांत्रिक बाबा मिया रहमानी के बारे में बताया. बाबा जी ने फौरन इस महिला को अपने डेरे में बुला लिया.

हफ्ते भर तक तंत्र मंत्र सिद्धि का ढोंग चलता रहा. इस महिला को दोनों तांत्रिकों ने अनिष्ट और भय का डर दिखाकर सिद्धि क्रिया को अंजाम तक पहुंचाने की कसम खिलाई. इस पर होने वाले खर्च का ब्यौरा दिया. साथ ही पंजाब नैशनल बैंक के अकाउंट में 6.2 लाख रुपये जमा करवाए.

रकम जमा होने के बाद बाबा जी ने जो तंत्र मंत्र किया उससे न तो पीड़िता को कोई राहत मिली. और तो और जो  दावे किए गए थे, वो भी खोखले साबित हुए. इस महिला को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित महिला ने जब अपनी आपबीती परिवार वालों को बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कराने की सलाह दी.

Advertisement

इस बीच दोनों तांत्रिक ठग दुर्ग से निकल चुके थे और दूसरे जिलों में घूम रहे थे. इस बीच पुलिस उनके पीछे लगी रही और दोनों ठग उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को ठगते रहे. इस बीच दोनों ठग बाबा मुजफ्फरपुर के चौकी कवाल पहुंचे.

दोनों मुजफ्फरपुर में भी अपना रंग जमा चुके थे. वहां के अखबारों और केबल टीवी में उनकी तंत्र क्रिया के विज्ञापन सुर्ख़ियों में थे. हालांकि इन विज्ञापनों की वजह से पुलिस को उन्हें धर दबोचने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बाबा और उसका चेला दोनों हवालात की सैर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement