आपने नकली नोटों के पकड़े जाने के बारे मे तो खूब सुना होगा, लेकिन अब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में नकली सिक्कों का मामला सामने आया है. फरीदाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच रुपए के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
मामले में पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला नकली सिक्कों की सप्लाई कर रही है और उसकी ज्यादातर सप्लाई इलाके के सभी टोल नाकों पर होती है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उस महिला के बारे में जब टोल नाकों से पूछताछ की तो पता चला कि पांच के सिक्के लाने वाली महिला एक एनजीओ चलाती है. इसके अलावा खुल्ले सिक्कों के बदले वो महिला कमीशन लेती है.
जरूरी जानकारियां जुटाने के बाद पुलिस की टीम फरीदाबाद के एक टोल नाके पर तैनात हो गई. वो महिला जैसे ही अपनी गाड़ी से टोल नाके पर पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक कर सिक्कों की जांच की. इसके अलावा जब उसकी गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी से करीब ढाई लाख के सिर्फ पांच के सिक्के बरामद हुए.
टोल कर्मियों ने बताया कि उन्हें अक्सर खुल्ले पैसों की दिक्कत होती है इसलिए वो महिला से सिक्के ले लेते थे लेकिन कभी उन्हें जरा भी शक नहीं हुआ कि महिला नकली सिक्के उन्हें पहुंचाती है. महिला खुल्ले सिक्के देने के बदले टोल नाकों से कमीशन भी लेती थी. पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वो बहादुरगढ़ में नकली सिक्के की फैक्ट्री चलाती है.
पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी धर लिया. वहीं जब पुलिस की टीम महिला और उसके तीन साथियों के साथ बहादुर गढ़ फैक्ट्री पहुंची तो वहां से उन्हें ढाई लाख के सिक्के और मिले. साथ में सिक्के बनाने वाली मशीन भी बरामद हुई. पूछताछ में पता लगा कि पिछले कई महीनों से वो इस धंधे में लिप्त हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
aajtak.in / हिमांशु मिश्रा