भोपाल एनकाउंटर मामले में गुजरात के पूर्व डीआईजी डी.जी. वंजारा ने एनकाउंटर को सही ठहराते हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर दुख जताया. वंजारा ने कहा कि किसी भी एनकाउंटर पर सवाल उठाने से पुलिस के नैतिक मूल्यों पर खासा असर पड़ता है.
भोपाल एनकाउंटर मामले में गुजरात के पूर्व डीआईजी डी.जी. वंजारा भोपाल पुलिस के समर्थन में खड़े दिखाई दिए. भोपाल में सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर पर वंजारा ने भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए एनकाउंटर को सही ठहराया. डी.जी. वंजारा ने कहा कि यूके, यूएस में भी एनकाउंटर होते हैं, मगर वहां पर पुलिस पर शक नहीं किया जाता है.
सिर्फ भारत एक ऐसा देश है, जहां एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस को कटघरे में खड़ा किया जाता है. वंजारा ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टियां महज अपने फायदे के लिए इन संवेदनशील मुद्दों पर सवाल खड़े करती हैं. वंजारा ने कहा कि नेताओं को आतंकवाद को राष्ट्रीय मुद्दा मानते हुए इन पर सवाल उठाने से बचना चाहिए.
डी.जी. वंजारा ने एनकाउंटर के वक्त लिए गए वीडियो में पुलिस के जरिए क्लोज रेंज से फायरिंग के मुद्दे पर कहा, हालात के मुताबिक यह पुलिस पर निर्भर करता है और जो उस वक्त पुलिस को सेल्फ डिफेंस के तौर पर सही लगा होगा उन्होंने वहीं किया होगा.
भोपाल एनकाउंटर की जांच एनआईए को दिए जाने पर वंजारा ने कहा कि एनकाउंटर असली है या फर्जी यह देश में कानून तय करता है. मगर जिस तरह से एनकाउंटर का जिक्र होते ही उसे फर्जी बताया जाता है, इससे पुलिस के नैतिक मूल्यों पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
गोपी घांघर / राहुल सिंह