पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी बेटी से रेप करते हैं पुलिस अफसर

हरियाणा सचिवालय के पास एक पूर्व फौजी ने जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में पीजीआई में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. उसके पास से बरामद सुसाइट नोट में उसने लिखा है कि सोनीपत के पुलिस अफसरों से उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. वे उसकी पत्नी के साथ उसकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करते हैं.

Advertisement
सीबीआई जांच की मांग सीबीआई जांच की मांग

मुकेश कुमार

  • चंडीगढ़,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा सचिवालय के पास बीएसएफ के एक पूर्व जवान ने खुदकुशी कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें सोनीपत के पुलिस अफसरों पर सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. उसमें लिखा गया है कि पुलिसवालों के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वे उसकी बेटी के साथ रेप करते हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. सुसाइड नोट में इसकी सीबीआई जांच की मांग की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सचिवालय के पास एक पूर्व फौजी ने जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में पीजीआई में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. उसके पास से बरामद सुसाइट नोट में उसने लिखा है कि सोनीपत के पुलिस अफसरों से उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. वे उसकी पत्नी के साथ उसकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करते हैं. उसकी बेटी को एक महीने से बंधक बनाया गया है.

सुसाइड नोट में लिखा है, 'मेरा नाम संदीप है. मैं हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला हूं. मेरी पहली पत्नी से एक बेटी है. दूसरी पत्नी के साथ पुलिसवालों के अवैध संबंध हैं. उन्होंने मेरी आंखों के सामने ही बेटी से रेप किया. वह पत्नी के दबाव में आकर डर की वजह से ऐसा करने पर मजबूर है. मेरे विरोध करने पर पुलिसवाले मुझे एनकाउंटर में मारने की धमकी देते हैं. मैं असहाय हूं. इस मामले की सीबीआई जांच हो.'

Advertisement

इस मामले पर हरियाणा की कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि खरखौदा के सिसाना के रहने वाले पूर्व फौजी के खुदकुशी केस की निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाएगी. इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह एक बेहद संवेदनशील मामला है. इसमें बहुत ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है. वहीं, खुदकुशी करने वाले पूर्व फौजी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement