हरियाणा के पलवल में एक इंजीनियर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या किए जाने का शक जताया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक का नाम कपिल था. कपिल एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. कपिल के पिता चंद्रभान के मुताबिक, स्कूल के दिनों से कपिल का उसके साथ ही पढ़ने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. दो महीने पहले जब लड़की के परिवार वालों को उनके बीच प्रेम-प्रसंग की बात पता चली, तो वह लोग कपिल के घर शादी का रिश्ता लेकर आए थे.
दोनों परिवारों के अलग-अलग जाति का होने के कारण कपिल के पति ने इस रिश्ते का विरोध किया. चंद्रभान की माने तो लड़की के परिजनों ने उनके परिवार को देख लेने की धमकी दी थी. शुक्रवार दोपहर कपिल किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद पलवल में असावटी रेलवे क्रॉसिंग के पास कपिल की लाश मिली. पुलिस के मुताबिक, कपिल की गोली मारकर हत्या की गई है.
पुलिस को लाश के पास से एक सुसाइड नोट, एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में कपिल ने आत्महत्या करने की बात लिखी है. वहीं कपिल के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया. परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने ही कपिल की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तनसीम हैदर / राहुल सिंह