एक्सिस बैंक के बाद बढ़ी यूनियन बैंक की मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया केस

एक्सिस बैंक में फर्जी अकाउंट्स और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के सामने आने के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संदिग्ध अकाउंट्स मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूबीआई की कोलकाता ब्रांच के अधिकारियों से पूछताछ कर रहा है.

Advertisement
UBI अधिकारियों से पूछताछ जारी UBI अधिकारियों से पूछताछ जारी

शिवेंद्र श्रीवास्तव / राहुल सिंह

  • कोलकाता,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

एक्सिस बैंक में फर्जी अकाउंट्स और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के सामने आने के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संदिग्ध अकाउंट्स मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूबीआई की कोलकाता ब्रांच के अधिकारियों से पूछताछ कर रहा है.

सीबीआई ने सोमवार को यूबीआई में 9 संदिग्ध अकाउंट्स मिलने पर केस दर्ज किया है. इन सभी संदिग्ध अकाउंट्स में कथित तौर पर 6.6 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. मनी लॉंड्रिंग की आशंका के चलते सीबीआई ने इस मामले की जांच ईडी को सौंप दी है.

Advertisement

इसी कड़ी में ईडी के अधिकारी कोलकाता स्थित यूबीआई ब्रांच पहुंचे. फिलहाल ईडी की टीम यूबीआई अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है. गौरतलब है कि बीते दिनों एक्सिस बैंक में नोटबंदी के बाद सामने आए फर्जीवाड़े से बैंक को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.

जिसके बाद एक्सिस बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की गड़बड़ियों पर बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा ने देश की जनता से माफी मांगी थी. शिखा शर्मा ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि बैंक के कर्मचारियों की करतूतों की वजह से वह काफी शर्मिंदा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement