ओला कैब लूटने वाला तीसरा इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद निवासी इमरान की ओला कैब लूटने वाले इनामी बदमाश को याकूबपुर से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फायरिंग में बदमाश घायल हो गया था. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-तनसीम हैदर) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-तनसीम हैदर)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • गांव याकूबपुर से तीन बदमाशों ने ओला कैब वैगनआर लूटी

  • मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे और एक फरार हो गया

  • फरार आरोपी सेक्टर 93 के पास मुठभेड़ के बाद हुआ अरेस्ट

नोएडा थाना फेज टू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गाजियाबाद निवासी इमरान की ओला कैब लूटने वाले इनामी बदमाश को याकूबपुर से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फायरिंग में बदमाश घायल हो गया था. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इनामी बदमाश सुदेश उर्फ हेमराज कई दिनों से फरार चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही तीन बदमाशों ने ओला कैब की  लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे तो वहीं तीसरा आरोपी फरार हो गया था.

थाना फेज टू की पुलिस ने ओमेक्स बिल्डिंग के सामने सेक्टर 93 के पास मुठभेड़ के बाद बदमाश सुदेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश सुदेश को पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है की गोली बाएं पैर में लगी और आरपार हो गई.

बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल और 32 बोर का खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. सुदेश के दो अन्य साथी मनोज व जतिन उर्फ बॉबी को पुलिस पहले ही 2 सितंबर को सैमसंग कंपनी के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है. उस समय सुदेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तब एसएसपी ने उसके ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

एसपी सिटी का कहना है कि 31 अगस्त की रात को थाना फेज 2 नोएडा क्षेत्र के गांव याकूबपुर से तीन बदमाशों ने ओला कैब वैगनआर को लूट लिया था. इन तीन बदमाशों ने रात को ओला बुक की थी. लूट के बाद ओला कैब वैगनआर का ड्राइवर इमरान को मारपीट करके हिंडन पुल के पास फेंक दिया था. ओला कैब ड्राइवर इमरान गाजियाबाद का रहने वाला है.

पीड़ित ड्राइवर इमरान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच एक सूचना पर सैमसंग कंपनी के पास पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाश मनोज और जतिन उर्फ बॉबी घायल हो गया था. वहीं उनका तीसरा साथी सुदेश उर्फ हेमराज मौके से भाग गया था.

मौके पर ही इमरान से लूटी गई वैगनआर  कैब और अन्य सामान बरामद कर लिया गया. उस समय सुदेश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था. इस मुठभेड़ के बाद एसएसपी ने आरोपी सुदेश के ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement