पुलिस और बदमाशों के बीच तीन जगहों पर हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी रूपबास बाईपास पर हुई मुठभेड़ में आकाश को गोली लग गई है. आकाश पेशी के दौरान सूरजपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरार होने के बाद आकाश पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी है. कुछ दिन पहले ही यह बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.

दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार- मेरठ के थाना खरखोदा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा. एक की पहचान सोनू उर्फ ओमपाल पुत्र रामपाल और सानू पुत्र चमन सिंह गोली लगने से घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया. अपराधियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

25 हजार रुपए का इनामी अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार- गौतम बुद्ध नगर  के सेक्टर-20 के अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी मनीष उर्फ हरेन्र्द पुत्र शिवकुमार गोली लगने से घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. अपराधी के कब्जे से एक तमंचा, 1 कारतूस, एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

गौतम बुद्ध नगर-ग्रेटर नोएडा दादरी पर मुठभेड़- पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी रूपबास बाईपास पर हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश आकाश को गोली लगी. आकाश पेशी के दौरान सूरजपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरार होने के बाद आकाश पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था. 7 दिन पहले ही लूट के मामले में आकाश को दादरी पुलिस ने जेल भेजा था. आकाश पर पहले भी 17 लूट के मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से मोटरसाइकिल और तमंचा पुलिस ने बरामद किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement