दिल्ली के सीलमपुर के शात्री पार्क इलाके में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी छोटी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बहन ने ही अपने आशिक की खातिर बड़ी बहन का कत्ल किया था. इसमें उसका प्रेमी और उसका दोस्त भी शामिल था, जो फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शात्री पार्क इलाके में 14 दिसंबर को एक युवती की लाश मिली थी. हत्या की इस गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई पुलिस को पता चला कि इस कत्ल में उसकी ही छोटी बहन का हाथ है. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाबिया (21) को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सोनम बड़ी बहन की गोली मार कर ह्त्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कि तो चौंका देने वाला सच सामने आया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बड़ी बहन छोटी के प्रेमी को पसंद करने लगी थी. इसे लेकर दोनों झगड़ा होता था.
पुलिस के मुताबिक, 14 दिसंबर को झगड़ा काफी बढ़ गया. छोटी बहन ने बड़ी बहन को गोली मार दी. इस मामले में आरोपी बहन का प्रेमी रेहान भी शामिल था. उसने ही अपने दोस्त आबिद से वारदात में इस्तेमाल हथियार मंगवाया था. पुलिस आरोपी बहन को गिरफ्तार कर रेहान और आबिद की तलाश कर रही है.
मुकेश कुमार / अनुज मिश्रा