बंगलुरुः कमीशन पर बदल रहे थे पुराने नोट, ईडी ने ग्राहक बनकर किया गिरोह का भंडाफोड़

नोटबंदी के बाद कालेधन को लेकर देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार देर रात एक छापेमारी के दौरान ईडी ने बंगलुरु से 93 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए. ईडी के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर नोट बदलने वाले गिरोह से संपर्क किया था.

Advertisement
15 से 35 प्रतिशत कमीशन पर बदल रहे थे नोट 15 से 35 प्रतिशत कमीशन पर बदल रहे थे नोट

शिवेंद्र श्रीवास्तव / राहुल सिंह

  • बंगलुरु,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

नोटबंदी के बाद कालेधन को लेकर देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार देर रात एक छापेमारी के दौरान ईडी ने बंगलुरु से 93 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए. ईडी के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर नोट बदलने वाले गिरोह से संपर्क किया था. इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बंगलुरु में एक इंजीनियर से 5.7 करोड़ रुपये के नोट जब्त किए गए थे. ईडी अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के लोग 15 से 35 प्रतिशत तक कमीशन लेकर नोट बदल रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ईडी अधिकारी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.

ईडी अधिकारियों ने बताया कि गिरोह को दबोचने के लिए एक टीम बनाई गई थी. टीम ने पुराने नोट बदलवाने की बात कहते हुए गिरोह के लोगों से संपर्क किया था. तय कमीशन पर नोट बदलने की डील की गई और फिर जाल बिछाकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के बैंक अधिकारियों से साठगांठ होने की भी बात सामने आई है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो गिरोह के सदस्य बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से ही कमीशन पर नोट बदल रहे थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द ही ईडी उन आरोपी बैंक अधिकारियों पर शिकंजा कस सकती है, जो कालेधन को सफेद करने में गिरोह की मदद कर रहे थे. वहीं मंगलवार को सीबीआई ने हवाला ऑपरेटर के.वी. वीरेंद्र को बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सीबीआई ने बंगलुरु के ही 4 बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement