दिल्ली: दो पक्षों में बीच-बचाव करने आए शख्स को लगी गोली, गंभीर रूप से घायल

पक्षों में विवाद एक मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ा. बीच बचाव के लिए युवक आगे आया तभी युवक को गोली लग गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहा है. पूर्वी दिल्ली में बढ़ी दहशत रोकने में कामयाब नहीं हो रही है.

Advertisement
फाइल फोटो- मनी सिंह फाइल फोटो- मनी सिंह

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

पूर्वी दिल्ली के जिला शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी में रात में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार रात में इस इलाके में कुछ लोगों ने फायरिंग की, जिसमें चार गोलियां चलाई गईं और एक गोली एक युवक को लग गई. युवक गोली लगने  से घायल हो गया है. घायल युवक का नाम मनी सिंह है.

बताया जा रहा है कि दो पक्षों में एक मामूली बात को लेकर विवाद हुआ, जब विवाद बढ़ा तो बीच बचाव के लिए एक युवक आगे आया. तभी उस युवक को गोली लग गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब घटना की जांच की जा रही है.

Advertisement

शाहदरा में ऐसी घटनाओं से लोग दहशत में हैं. दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जानकारों का कहना है कि शाहदरा इलाके में आपराधिक घटनाओं के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती.

सोमवार रात हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनी सिंह एक क्लब में नौकरी करता है. वह अपनी ड्यूटी कर रात लगभग 11 बजे लौट रहा था. अपने घर के पास हो रहे झगड़े को देख बीच बचाव के लिए युवक आगे आ गया.

बीच-बचाव करने के बाद वह अपने घर चला गया फिर वह थोड़ी देर अपने घर की बालकनी में फोन पर बात करता रहा. तभी उसी मोहल्ले में गोलियां चलने लगीं. झगड़ने वालों ने चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली युवक को लग गई. जिसने गोली चलाई थी वह फायरिंग के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया.

Advertisement

मनी सिंह को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन कोई कामयाबी अब तक नहीं मिल सकी है.

आज तक ने जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की तो पुलिस इस मामले पर बोलने से बचती नजर आ आई. खबर लिखे जाने तक फायरिंग करने वाली शख्स की पहचान नहीं हो पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement