यूपी: पुलिस चौकी में दारोगा ने की मासूम बच्ची से रेप की कोशिश

यूपी में खाकी को दागदार करता हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत एक दरोगा एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश करने करने लगा. आरोपी ने चौकी परिसर में ही इस वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी दरोगा को ससपेंड कर दिया गया है.

Advertisement
खाकी को दागदार करता सनसनीखेज मामला खाकी को दागदार करता सनसनीखेज मामला

मुकेश कुमार

  • रामपुर,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

यूपी में खाकी को दागदार करता हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत एक दरोगा एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश करने करने लगा. आरोपी ने चौकी परिसर में ही इस वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी दरोगा को ससपेंड कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला रामपुर के भंवरका इलाके का है. रात लगभग 11 बजे आरोपी दरोगा तेजवीर सिंह 6 वर्षीय पीड़िता को बहला फुसला कर चौकी परिसर में ले गया. इसके बाद नशे में धुत आरोपी पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा. नाबालिग बच्ची ने बचने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. तभी कुछ लोग वहां आ गए.

पीड़िता की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि आरोपी दरोगा निर्वस्त्र पड़ा हुआ है और मासूम से रेप की कोशिश कर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने दरोगा को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर इस मामले की तत्काल जांच करने के आदेश दे दिए है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर नाबालिग बच्ची के रेप की कोशिश कर आरोप लगा था. इस मामले की शुरूआती जांच में आरोप सही नजर आया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement