भारत-नेपाल सीमा पर 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

नेपाल से दिल्ली के लिए लाया जा रहा था 15 करोड़ का ड्रग्स खुफिया जानकारी के बाद एसएसबी ने बरामद कर लिया. इस तस्करी में शामिल एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियां इन तस्करों से पूछताछ करके इनके रैकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
एसएसबी ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार एसएसबी ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

मुकेश कुमार / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

नेपाल से दिल्ली के लिए लाया जा रहा था 15 करोड़ का ड्रग्स खुफिया जानकारी के बाद एसएसबी ने बरामद कर लिया. इस तस्करी में शामिल एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियां इन तस्करों से पूछताछ करके इनके रैकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 41वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय चेकपोस्ट पानीटंकी सिलीगुड़ी में नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए 20 अगस्त 2016 को दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब 3.7 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की गई.

बताया जा रहा है कि ये ड्रग्स गुणवत्ता में हीरोइन से अधिक मूल्यवान है. इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रति किलो 4 करोड़ की बताई जा रही है. गिरफ्तार लोगों की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह पूरा ड्रग्स दिल्ली लाया जा रहा था. वहां किसी बड़ी जगह पर इसको डिलीवर करना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement