कुत्ते के भौंकने से नाराज महिला ने मालकिन की पिटाई की, मौत

नागम्मा की बेटी ने बताया कि जब उनकी मां की पिटाई की जा रही थी, तब पास-पड़ोस के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. नागम्मा को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. मृतका की चार बेटियां और एक बेटा हैं, जिसके सिर से पिता के बाद मां का भी साया उठा गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

  • पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला किया दर्ज
  • चार महीने पहले महिला के पति की हुई थी मौत

कुत्ते के रोजाना भौंकने से नाराज एक महिला ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर कुत्ते की मालिकिन की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से कुत्ते की मालिकिन बुरी तरह जख्मी हो गई. उसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके की है. इस घटना के बाद मानपाड़ा पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, डोम्बिवली पूर्व नारायण बाबू वजे चॉल की रहने वाली नागम्मा शेट्टी (42) के पति हनुमन्ता शेट्टी की मौत 10 अक्टूबर 2019 को हो गई थी. अब पति की मौत के ठीक चार महीने बाद कुत्ते को लेकर पैदा हुए विवाद ने नागम्मा शेट्टी की जान ले ली. नागम्मा की बेटी ने बताया कि डोम्बिवली पूर्व नारायण बाबू वजे चॉल परिसर में रहने वाली एक महिला अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर हमला किया था. इस पिटाई में नागम्मा बुरी तरह जख्मी हो गई थीं.

नागम्मा की बेटी ने बताया कि जब उनकी मां की पिटाई की जा रही थी, तब पास-पड़ोस के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. नागम्मा को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. मृतका की चार बेटियां और एक बेटा हैं, जिसके सिर से पिता के बाद मां का भी साया उठा गया है. अब इस दुनिया में इनका अपना कोई नहीं है.

Advertisement

इसे पढ़ें... कैसे थे पटेल और नेहरू के रिश्ते? ये दो चिट्ठियां साफ करती हैं तस्वीर

पुलिस से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलने के बाद मृतक के बच्चे बीजेपी की कल्याण ग्रामीण महिला अध्यक्ष मनीषा राणे के कार्यालय पहुंचे और पूरी वारदात बताई. इसके बाद मनीषा राणे महिलाओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इसके बाद मानपाड़ा पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: राहुल के सवाल पर सिर्फ नेहरू-नेहरू...कांग्रेस ने भाषण पर मोदी को घेरा

इस मामले में डीसीपी विवेक पनसारे का कहना है कि नागम्मा की लड़ाई परिसर की ही रहने वाली एक महिला से हुआ था. इसकी शिकायत भी नागम्मा ने मानपाड़ा पुलिस थाने में कराई थी. पुलिस ने मेमो देकर नागम्मा को अस्पताल जाने के लिए कहा था, लेकिन वो घर चली गई थीं. इसके बाद देर रात उनको सीने में दर्द हुआ था और  फिर वो अस्पताल गई थीं, जहां उनकी मौत हो गई. पनसारे का कहना है कि नागम्मा की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement