दिल्ली का गुस्सा! कुत्ते को मारा पत्थर तो मालिक ने युवक को मारी गोली

कुत्ते को पत्थर मारने से उसका मालिक मेहताब बौखला गया. उसने अपनी पिस्टल निकाली और अफाक पर गोली चला दी. यह देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और अशफाक को अस्पताल लेकर गए. लेकिन खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
अशफाक (फाइल फोटो) अशफाक (फाइल फोटो)

आदित्य बिड़वई / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक कुत्ते को पत्थर मारने पर उसके मालिक ने गोली मारकर युवक की जान ले ली. यह घटना रविवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है. बताया जा रहा है कि मृतक अशफाक रविवार रात काम से घर लौट रहा था तभी घर में बंधा एक कुत्ता उस पर भौंकने लगा. उसे कुत्ता काट न ले इस डर ने उसने कुत्ते पर पत्थर फेंक दिया.

Advertisement

कुत्ते को पत्थर मारने से उसका मालिक मेहताब बौखला गया. उसने अपनी पिस्टल निकाली और अशफाक पर गोली चला दी. खून से लथपथ अशफाक को देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई.

गोली चलाने के बाद फरार हुआ कुत्ते का मालिक...

इस बारे में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट अतुल ठाकुर ने बताया कि अशफाक दिल्ली के वेलकम इलाके में घूम रहा था. इस बीच कुत्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि कुत्ता अशफाक को काटने वाला था. उससे बचने के लिए कुत्ते पर पत्थर मारा. यह देख बौखलाए मेहताब ने गोली चला दी. उसे अस्तापल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से कुत्ते का मालिक मेहताब फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

कपड़े सिलने का काम करता था अशफाक...

वेलकम इलाके के रहने वाला 35 साल का अशफाक कपड़े की सिलाई का काम करता था. वह वारदात के वक्त अपनी दुकान से ही रात में घर लौट रहा था. तभी गली से गुजरते हुए कुत्ता उस पर भौंकने लगा. कुत्ते को पत्थर मारने पर उसके मालिक ने उसे गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement