कोरोना वायरस महामारी के बीच देश अनलॉक हो रहा है. ऑफिस भी खोले जा रहे हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इस बीच, एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक महिला कर्मचारी ने अपने एक सीनियर को मास्क लगाने को कहा तो वो आपे से बाहर हो गया और महिला पर हमला कर दिया.
ये घटना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. आंध्र प्रदेश टूरिज्म विभाग में ये दिव्यांग महिला कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी अचानक महिला के डेस्क पर जाता है और उसे सीट से नीचे गिराकर मारना शुरू कर देता है. इस दौरान ऑफिस के अन्य कर्मचारी महिला को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आरोपी जमकर अपना गुस्सा महिला पर निकालता है.
इस घटना के बाद पीड़िता महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पर्यटन मंत्री अवंती श्रीनिवास ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. वहीं, पुलिस ने 27 जून को मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली.
हालांकि, आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का कोविड टेस्ट कराया गया जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोप को जेल भेज दिया है.
देखें मारपीट का वीडियो--
आशीष पांडेय