यूपी: क्वारनटीन सेंटर में लड़की से छेड़छाड़, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

एसपी ने बताया कि विवेचना में आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित हुआ था. तीनों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था. अब तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisement
क्वारनटीन सेंटर में लड़की से छेड़छाड़ (फाइल फोटो-PTI) क्वारनटीन सेंटर में लड़की से छेड़छाड़ (फाइल फोटो-PTI)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

  • मुंबई से आई लड़की से क्वारनटीन सेंटर में छेड़छाड़
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लगाया गैंगस्टर एक्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 15 दिन पूर्व क्वारनटीन सेंटर में लड़की से हुई छेड़खानी के मामले में तीन लड़कों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. छेड़खानी के आरोप की पुष्टि होने के बाद गांव के तीन लड़कों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. हालांकि घटना के बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था. लेकिन गैंगस्टर एक्ट अब लगाया गया है.

Advertisement

असल में, 15 दिन पहले सदर कोतवाली के भीमपुर गांव में एक लड़की मुंबई से आई थी, जो स्कूल में क्वारनटीन थी. गांव का ही एक लड़का अजित यादव क्वारनटीन सेंटर में जाकर लड़की से छेड़खानी करने लगा. इस पर लड़की ने विरोध किया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लड़के ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की से बदसलूकी और मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने अश्लीलता समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की विवेचना की, जिसके बाद आरोप पुष्ट हुआ है. अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने बताया कि सदर थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले भीमपुर गांव में लगभग 15 दिन पूर्व प्राइमरी स्कूल में क्वारनटीन में रह रही कुछ लड़कियों से कुछ लड़कों ने बदसलूकी की थी. इस संबंध में थाना कोतवाली में धारा 354 समेत आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एसपी ने बताया कि विवेचना में इन सभी के विरुद्ध आरोप प्रमाणित हुआ था. तीनों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था. अब तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है क्योंकि इन आरोपियों ने गैंग बनाकर यह कृत्य किया था. लिहाजा इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement