मोबाइल में हुई देरी तो महिला ने चाकू से डिलीवरी बॉय पर किए 20 वार

दिल्ली के निहाल विहार में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय के साथ सनसनीखेज वारदात हुई है. मोबाइल फोन देर से डिलीवरी करने से गुस्साई एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement
दिल्ली के निहाल विहार में हुई वारदात दिल्ली के निहाल विहार में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दिल्ली के निहाल विहार में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय के साथ सनसनीखेज वारदात हुई है. मोबाइल फोन देर से डिलीवरी करने से गुस्साई एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. डिलीवरी बॉय को 20 बार चाकू से मारने के बाद नाले के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के निहाल विहार की रहने वाली कमल दीप ने फ्लिपकार्ट से एक मोबाइल ऑर्डर किया था. इस मोबाइल की डिलीवरी देर से होने की वजह से कमल दीप नाराज हो गई. केशव (28) नामक डिलीवरी बॉय मोबाइल लेकर पहुंचा, तो नाराज कमल दीप ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. भाई के साथ उसे नाले के पास फेंक दिया.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित केशव अंबिका एनक्लेव निहाल विहार का रहने वाला है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. आरोपी महिला डिलीवरी बॉय को 21 मार्च से लेट डिलीवरी के लिए कॉल कर रही थी.

जैसे ही केशव डिलीवरी लेकर उसके घर पहुंचा तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में वह किचन से चाकू लेकर आई और केशव पर टूट पड़ी. इसी बीच उसका भाई भी आ गया. दोनों ने उसे इतना मरा की वह अधमरी हालत में हो गया. जूते के फीते से उसका गला घोटने की कोशिश भी की थी. उसके 40 हजार रुपये मोबाइल भी लूट लिए थे.

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा एक में स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूटपाट की थी. विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की थी. बदमाश मौके से नकदी और डिलीवरी के दो बैग लूट कर फरार हो गए थे.

मूलरूप से दनकौर के रहने वाला सोनू फ्लिपकार्ट कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करता था. वह सेक्टर डेल्टा एक से डिलीवरी देने के बाद कासना गांव की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह सेक्टर से निकला, तभी सर्विस रोड पर पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसको ओवरटेक करके रोक लिया. उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement