दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में महिला के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

22 जून, सोमवार को पीसीआर कॉल से दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने की पुलिस को सूचना दी गई कि एक महिला शिकायतकर्ता के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट में रेप हुआ है. आरोप में बताया गया कि कोर्ट में काम करने वाले एक अर्दली ने ही रेप की इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

  • कोर्ट नंबर 308 के रेस्ट रूम में रेप का आरोप
  • कोर्ट में ही अर्दली का काम करता है आरोपी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के एक कमरे में 38 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किए जाने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सामने आई इस वारदात को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

22 जून, सोमवार को पीसीआर कॉल से दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने की पुलिस को सूचना दी गई कि एक महिला शिकायतकर्ता के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट में रेप हुआ है. आरोप में बताया गया कि कोर्ट में काम करने वाले एक अर्दली ने ही रेप की इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

38 साल की महिला दिल्ली के हौज काजी इलाके में रहती है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी राजेंद्र ने राउज एवेन्यू के कोर्ट नंबर 308 के रेस्ट रूम में उसके साथ रेप किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल चेकअप करवाया जिसमें रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 376, 132/20 के तहत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोर्ट में अर्दली का काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement