Delhi violence: हिंसा के दौरान गायब हुई आठवीं की छात्रा घर वापस लौटी

दिल्ली के सोनिया विहार में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की सोमवार को अपने घर से लगभग 4.5 किमी दूर खजूरी खास इलाके में स्थित स्कूल में परीक्षा देने गई थी.

Advertisement
दिल्ली हिंसा में 41 लोगों की मौत दिल्ली हिंसा में 41 लोगों की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

  • हिंसा की वजह से पिता नहीं पहुंच पाए थे स्कूल
  • परेशान माता-पिता ने पुलिस से मांगी थी मदद

राजधानी दिल्ली में हिंसा के दौरान खजूरी खास इलाके से लापता हुई 13 वर्षीय लड़की का पता चल गया है. वह लड़की अपने परिवार को सुरक्षित मिल गई है. वह लड़की सोमवार को अपने स्कूल में परीक्षा देने गई थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी थी. इस संबंध में उसके माता-पिता ने पुलिस से सम्पर्क भी किया था.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के सोनिया विहार में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की सोमवार को अपने घर से लगभग 4.5 किमी दूर खजूरी खास इलाके में मौजूद स्कूल में परीक्षा देने गई थी. रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाले उसके पिता ने बताया था कि वह शाम 5.20 बजे उसे खुद लेने जाने वाले थे, लेकिन इलाके में हुई हिंसा की वजह से वह फंस गए थे. इसके बाद से लड़की को कुछ अता-पता नहीं था.

ये भी ज़रूर पढ़ेंः दिल्ली में कल जहां पलती थीं खुशियां, आज है मातम वहां

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बीच गायब होने वाली 13 वर्षीय लड़की अपने माता-पिता के पास पहुंच गई. वह लड़की कक्षा 8 की छात्रा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि "लड़की शुक्रवार को मिल गई. वह सुरक्षित है और बयान दर्ज कराने के लिए उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. लड़की के मिल जाने पर उसके परिवार ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

बताते चलें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का मंजर भयावह नजर आ रहा है जहां जले मकान और मातम का माहौल है. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि कभी दिल्ली में ऐसी तस्वीरें देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ेंः किसी का घर उजड़ा, किसी की दुकान जल गई और ऐसे तबाह हो गई दिल्ली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement