दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने बीच सड़क 3 लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

बाहरी दिल्ली का निहाल विहार इलाका शनिवार देर रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां पराठे की रेहड़ी के पास खड़े तीन युवकों पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

Advertisement
निहाल विहार पुलिस थाना (फोटो- तनसीम हैदर) निहाल विहार पुलिस थाना (फोटो- तनसीम हैदर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

  • कार सवार बदमाशों ने तीनों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी
  • फायरिंग में दीपक माथुर, राहुल और प्रदीप घायल हो गए
  • शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का नजर आ रहा है

बाहरी दिल्ली का निहाल विहार इलाका शनिवार देर रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां पराठे की रेहड़ी के पास खड़े तीन युवकों पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. एडिशनल डीसीपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों के नाम दीपक माथुर, राहुल उर्फ रावण और प्रदीप है.

Advertisement

शुरुआती जांच में पता लगा कि दीपक निहाल विहार थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस के अनुसार शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे दीपक अपने दो दोस्तों प्रदीप और राहुल के साथ नंगलोई-नजफगढ़ रोड स्थित एक रेहड़ी के पास चाय और पराठे खा रहा था.

इसी दौरान नांगलोई की तरफ से एक कार आई. कार से 2-3 बदमाश नीचे उतरे और उन्होंने तीनों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. वारदात में तीनों के पैर और हाथ में गोली लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश रनहौला की तरफ भाग निकले.

पुलिस के अनुसार दीपक का कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा है. कुछ समय पहले दीपक के ऊपर विरोधी पक्ष के लोगों ने हमला किया था. उसके बाद दीपक ने भी विरोधी गुट के ऊपर हमला किया. दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया गया था. आशंका है कि देर रात की वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई हो. पुलिस के अनुसार घटना स्थल के पास से करीब 15 खाली कारतूस मिले हैं. निहाल विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement