डीयू के रामलाल आनंद कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उत्कर्ष रामलाल आनंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस से बीए कर रहा था और थर्ड ईयर में था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
उत्कर्ष शर्मा (फोटो-हिमांशु aajtak.in) उत्कर्ष शर्मा (फोटो-हिमांशु aajtak.in)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामलाल आनंद कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष (22) उत्कर्ष शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात उत्कर्ष के भाई ने जानकारी दी कि नानकपुरा में उत्कर्ष ने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि उत्कर्ष ने फांसी लगाकर जान दी है. उत्कर्ष के भाई ने बताया कि उनके पिता और परिवार की दूसरे सदस्य यूपी गए थे. पिता ने रात में जब उत्कर्ष को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद पिता ने उसे (उत्कर्ष के छोटे भाई) को फोन किया.

Advertisement

उसने बताया जब वह पालम से नानकपुरा पहुंचा तो उत्कर्ष की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उत्कर्ष रामलाल आनंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस से बीए कर रहा था और थर्ड ईयर में था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि हाल ही में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हॉस्टल में एक छात्र ने सुसाइड किया था. आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम ऋषि थॉमस था और वह मही मांडवी ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था. उसने लाइब्रेरी के कॉमन एरिया में पंखे से लटककर अपनी जान दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement