दिल्ली: सोनिया विहार इलाके में 60 साल के किसान की गोली मारकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 60 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 60 साल के बाबू राम तोमर सोनिया विहार में परिवार के साथ रहते थे.

Advertisement
बाबू राम तोमर (तनसीम हैदर) बाबू राम तोमर (तनसीम हैदर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

  • 60 साल के बाबू राम तोमर सोनिया विहार में परिवार के साथ रहते थे
  • यमुना खादर इलाके में खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे
  • खेत से लौटने वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 60 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 60 साल के बाबू राम तोमर सोनिया विहार में परिवार के साथ रहते थे. यमुना खादर इलाके में खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. 29 अगस्त को खेत से लौटने वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि काफी समय से कुछ लोगों का बाबू राम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने बाबू राम की हत्या की है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारों के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते अपराध की वजह अवैध हथियारों के कारखानों के शहर के नजदीक आना बाताया जा रहा है. जिससे अपराधियों को हथियार आसानी से मुहैया हो जाते हैं. वहीं हैरानी की बात ये भी है कि दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक जब्त किए गए हथियारों की संख्या पिछले दो साल में दोगुनी हो गई है. दिल्ली पुलिस ने इस साल 31 जुलाई तक 2300 हथियार जब्त किए, जबकि 2018 में 842 और 2017 में इसी अवधि के दौरान जब्त हथियारों की तादाद 517 के करीब थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement