राष्ट्रपति भवन के पास से 21 पाइप चोरी, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रपति भवन से सटे मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड से पाइप चोरी की खबर है. बता दें, जोर बाग से राष्ट्रपति भवन के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी. इसी दौरान चोरों ने 21 पाइप लाइन की चोरी कर ली.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 AM IST

  • उबर गाड़ी में सवार होकर आए थे चोर
  • CCTV फुटेज से पुलिस को मिली सफलता

देश के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक राष्ट्रपति भवन से सटे मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड से पाइप चोरी हो गई. पाइप जोर बाग से राष्ट्रपति भवन के लिए डाली जा रही थी. बताया जा रहा है कि 21 पाइप चोरी हुई है. चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

इस मामले में चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि चोरों ने पाइप मेरठ ले जाकर बेच दी थी. जांच में यह भी पता चला कि पाइप कंटेनर में भरकर ले गए थे. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है जिसमें चोरों की पहचान हुई है.

पुलिस ने अब तक चोरी के 10 पाइप बरामद कर लिए हैं. बाकी की खोजबीन जारी है. पुलिस को सीसीटीवी से एक उबर गाड़ी का नंबर नज़र आया जिसके बाद जांच शुरू की गई. रिपोर्ट के मुताबिक उसी उबर गाड़ी में चोर वारदात को अंजाम देने आए थे. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस दिल्ली के करावल नगर में जा पहुंची और कार मालिक गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गुड्डू खान ने पूछताछ में खुलासा किया कि गैंग का मास्टरमाइंड रविन्द्र मेरठ का रहने वाला है और वो पेशे से कांट्रेक्टर है. वो पहले भी सिविल लाइन इलाके से गुड्डू खान और 2 अन्य लोगों के जरिए ऐसी वारदात को अंजाम दिलवा चुका है. पुलिस ने रविन्द्र के साथ 2 और आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. यही नहीं पुलिस ने चोरी की 10 पाइप भी बरामद किए. इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गईं 2 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement