दिल्ली में दो हाई प्रोफाइल लुटेरे गिरफ्तार, दिन में नौकरी और रात में करते थे लूटपाट

पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने हाई प्रोफाइल दो लुटेरों को गिरफ्तार की है. ये लुटेरे दिन में अच्छी नौकरी करते थे और रात में मौज-मस्ती, काजू, बादाम के साथ शराब पीने के लिए कैब ड्राइवर की पिटाई करके लूटपाट करते थे. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- अनुज मिश्रा ) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- अनुज मिश्रा )

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:13 AM IST

दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने हाई प्रोफाइल दो लुटेरों को गिरफ्तार की है. ये लुटेरे दिन में अच्छी नौकरी करते थे और रात में मौज-मस्ती, काजू, बादाम के साथ शराब पीने के लिए कैब ड्राइवर की पिटाई करके लूटपाट करते थे.  

पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने कशिश कालरा और अंकित नाम के आरोपियों को गिरफ्तार की है. यह दोनों पश्चिम विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से कशिश भारती विद्यापीठ से एमबीए करके एक प्राइवेट बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर काम करता है.

Advertisement

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों ने पश्चिम विहार से पीतमपुरा जाने के लिए एक ओला कैब बुक कराया. मादीपुर इलाके में उसने ड्राइवर के गले में हाथ डालकर उसे फंसा लिया और फिर उसकी पिटाई करके उससे 4500 रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी कैब से फरार हो गए.

इस मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली और उसके बाद पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद ड्राइवर से पूछताछ और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन शुरू की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement