दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने पंखे से लटककर दी जान

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक 51 साल के सतबीर दिल्ली के मालवीय नगर थाने में तैनात थे. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि सतबीर ने मानसिक तौर पर परेशानी की वजह से खुदकुशी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

  • गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
  • दिल्ली के मालवीय नगर में थे तैनात
  • दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक 51 साल के सतबीर दिल्ली के मालवीय नगर थाने में तैनात थे. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि सतबीर ने मानसिक तौर पर परेशानी की वजह से खुदकुशी की. मृतक सतबीर बीते 2 से 3 महीनों के दौरान सिर्फ 3 या 4 दिन ड्यूटी पर गए थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने एएसआई सतबीर की बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये मामला साइबर सिटी के फारुखनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है. गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरमाद नही किया है. फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस की माने तो सतबीर किसी बात को लेकर दिमागी रूप से परेशान थे लेकिन अपनी परेशानी वे किसी को बता नही पा रहे थे. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर की मौत की जांच शुरू कर दी है. इस सिलसिले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस का जोर इस बात पर है कि आखिर एसआई सतबीर ऑफिस क्यों नहीं आ रहे थे. पुलिस परिवार के अलावा सतबीर के दफ्तर में भी उनके सहकर्मियों से बात कर रही है. बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाल ही में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ज्यादातर मामलों में मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या के मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement