साइबर क्राइम का शिकार हो सकता है आपका बच्चा, इस तरह बचाएं

बच्चों को साइबर क्राइम के जाल से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास पहल की है. दिल्ली पुलिस ने 4 हजार स्कूली बच्चों के लिए देश के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट के जरिए खास ट्रेनिंग दी और कुछ खास टिप्स भी दिए.

Advertisement
साइबर क्राइम का तेजी से शिकार हो रहे हैं बच्चे साइबर क्राइम का तेजी से शिकार हो रहे हैं बच्चे

हिमांशु मिश्रा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. खासकर बच्चे इंटरनेट पर काफी वक्त बिताने लगे हैं. लेकिन इसके साथ ही बच्चों के इंटरनेट पर साइबर क्राइम का शिकार होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं और साइबर क्राइम के कुछ मामलों में तो ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बच्चों ने खुदकुशी तक कर ली है.

Advertisement

इसीलिए बच्चों को साइबर क्राइम के जाल से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास पहल की है. दिल्ली पुलिस ने 4 हजार स्कूली बच्चों के लिए देश के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट के जरिए खास ट्रेनिंग दी और कुछ खास टिप्स भी दिए.

राजधानी के करीब 24 स्कूलों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP एसवीके सिंह भी बच्चों से मुखातिब हुए. बच्चों को यह भी बताया गया कि अपने ईमेल और सोशल साइट अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखना है.

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के ज्यादातर बच्चे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. साइबर एक्सप्रेस ने एक मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के एक नामी स्कूल के 6 साल के बच्चे ने स्कूल के वाई-फाई का गलत इस्तेमाल कर स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया.

Advertisement

यह वाकया बताता है कि बच्चे भी कई बार साइबर सुविधाओं का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट्स ने बच्चों को कुछ अहम जानकारियां दीं और बताया कि व्हाट्सऐप पर भेजी जाने वाली जानकारियों, तस्वीरें और वीडियो का किस तरह गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

बच्चों को बताया कि गया सोशल साइट पर शेयर की जाने वाली इस तरह की सामग्रियां कत्तई निजी नहीं रह जातीं और उनके सार्वजनिक होने या हैकरों द्वारा गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है.

बच्चों को साइबर सेक्स के खतरे से चेताया

बच्चों को इस कार्यक्रम में बताया गया कि रोज-रोज शेयर किए जाने वाले गुड मॉर्निंग के मैसेजेस को कट पेस्ट करना भी आपके फोन को हैक कर सकता है, क्योंकि यह विदेश से जेनरेट मेसेज होते हैं. इसलिए ऐसे मैसेज से भी सावधान रहना जरूरी है.फेसबुक के इस्तेमाल में सावधानी बरतें बच्चे

एक्सपर्ट्स ने बताया कि फेसबुक पर भेजी गई पोस्ट्स को रिमूव करना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए फेसबुक का इस्तेमाल बेहद सावधानी और सजगता से करना चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में ज्यादातर बच्चे फेसबुक के जरिए ही साइबर बुलिंग का शिकार होते हैं. उम्मीद है कि इस प्रयास से बच्चे खुद को किसी आपराधिक साजिश के शिकार होने से बचा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement